Special Story

कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कश्मीर से आए मेल से मचा हड़कंप…

कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कश्मीर से आए मेल से मचा हड़कंप…

ShivApr 16, 20251 min read

कवर्धा। कबीरधाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में बम से उड़ाने की ई-मेल से…

April 16, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कल होगी साय कैबिनेट की बैठक, डिप्टी सीएम साव ने कहा- जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने लिए जाएंगे कई अहम निर्णय

रायपुर- डिप्टी सीएम अरुण साव ने ​श्रम विभाग की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता तक सरकार की योजनाओं को ले जाने के लिए समीक्षा बैठक की जा रही है. बुधवार को लोकसभा चुनाव के बाद सीएम साय कैबिनेट की पहली बैठक होगी. इसको लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा​ कि जनता की इच्छा आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.

बलौदा बाजार घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन मामले में अरुण साव ने कहा की कांग्रेस राजनीति कर रही है. कांग्रेस के कारण ही बलौदा बाजार की घटना घटित हुई. ऐसे समय में कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार बलौदा बाजार की घटना को लेकर गंभीर है.

वही राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा की जब भी कांग्रेस पार्टी के अनुरूप निर्णय नहीं आता तब कांग्रेस पार्टी किसी भी संवैधानिक संस्था पर उंगली उठाती है. सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. चुनाव पर प्रश्न चिन्ह हमेशा कांग्रेस पार्टी की ओर से उठाए जाते हैं, जो कि दुर्भाग्य जनक है. कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखें. जनता से दूरी का कारण पता लगाए. कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है. एक ही परिवार से तीन लोग संसद में रहना चाहते हैं. कांग्रेस हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रही है.

बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा पर राजनीतिक मामले पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नाव है. उसे पर सवारी कौन करेगा. कांग्रेस अपनी बैठक नहीं कर पा रही है. कांग्रेस से अपना घर संभाल नहीं रहा दूसरे के घर में झांकने का काम करती है. बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश के दिग्गज नेता है. अब उनकी सेवाएं सांसद के रूप में पार्टी को मिलेगी.