Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 17, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » डहरिया ने बृजमोहन को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का दिया ऑफर, कहा…

डहरिया ने बृजमोहन को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का दिया ऑफर, कहा…

रायपुर- लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद भी विधायकी छोड़ने पर बृजमोहन अग्रवाल के ऊहापोह का कांग्रेस भी मजा लेने लगी है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की असमंजसता को देखते हुए बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे वो मिलेगा।

कांग्रेस नेता डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा में सिर फुटौव्वल चल रहा है। बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफे के बाद भी छह महीने मंत्री रहने की बात कह रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल को शिव डहरिया ने दिया बड़ा ऑफर, कहा- कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे वो मिलेगा।

ये तो आने वाले समय में पता चलेगा की वो कांग्रेस में रहेंगे या बीजेपी में, लेकिन हम उनको ऑफर देते हैं वो कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहे वो मिलेगा। क्या विधायकों को भी साथ लेकर आएंगे, इस पर शिव डहरिया ने कहा कि अब देखते हैं वो किनको लेकर आते हैं। आ तो जाएं बस, हमारे यहां सब मिलेगा।

पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने प्रदेश में महापौर और अध्यक्ष चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करने की संभावना पर कहा कि राज्य सरकार की अपनी प्राथमिकताएं तय रहती है, लेकिन सरकार को जनता के हित में निर्णय लेना चाहिए। बिना सोचे-समझे कुछ नहीं करना चाहिए।

अप्रत्यक्ष चुनाव प्रजातंत्र सबूत था। वहीं बलौदाबाजार कांड की जांच के लिए भाजपा के जांच दल पर डहरिया ने सवाल उठाया कि बीजेपी को क्या अपनी सरकार की जांच पर भरोसा नहीं? बीजेपी अनुसूचित जाति के खिलाफ है। यदि अनुसूचित जाति के साथ हैं, तो राज्यपाल के पास जो आरक्षण संशोधन विधेयक है उसे पास कराए।