Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 17, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » दिगम्बर जैन मंदिर डी.डी.नगर में संत भवन निर्माण हेतु वासुपुज्य विधान का आयोजन किया

दिगम्बर जैन मंदिर डी.डी.नगर में संत भवन निर्माण हेतु वासुपुज्य विधान का आयोजन किया


रायपुर।    श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर डी .डी.नगर में आज दिनांक 16 जून रविवार को सुबह 8 बजे श्री वासुपुज्य विधान का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश सिंघई ने बताया की आचार्य श्री के आशीर्वाद से डी डी नगर में संत भवन बनवाने हेतु स्थल का मार्ग प्रशस्त हो जाने के उपलक्ष्य में, आदरणीय ब्रह्मचारी अरुण भैया जी व ब्रह्मचारीअंकित भैया जी के कुशल निर्देशन में श्री वासुपूज्य विधान का आयोजन किया गया था। जिसमे सर्वप्रथम आज वासुपुज्य भगवान का अभिषेक किया गया प्रथम अभिषेक प्रमुख इन्द्र द्वारा किया गया जिसमे दीपक जैन दर्शील जैन, अभिषेक रैना जैन, आशीष श्रद्धा जैन ने प्रथम अभिषेक किया। आज की शांति धारा करने का सौभाग्य प्रवीण संघी एवं छक्की लाल कस्तूरचंद परिवार को मिला। तत्पश्चात वासुपुज्य विधान आरंभ किया गया आज के विधान में अष्ट द्रव्य से निर्मित कुल 72 अर्घ्य चढ़ाए गए। अंत में ॐ ह्रीं श्रीवासुपूज्य जिनेन्द्राय पूर्णार्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा मंत्र उच्चारण से अंतिम अर्घ्य चढ़ा कर विसर्जन किया गया।वासुपुज्य भगवान के जयकारों से पूरा जिनालय गुंजायमान हो गया। विधान का संगीतमय मंच का संचालन राजेश रज्जन जैन द्वारा किया गया। संत भवन निर्माण के लिए अभिषेक मीनाक्षी जैन द्वारा एक स्तंभ लिया गया तथा संजय नायक जैन, अनिल कुमार संजय कुमार जैन मोहबा बाजार आदि ने भी निर्माण हेतु अपनी चंचला लक्ष्मी का उपयोग कर विशेष सहयोग प्रदान किया।

आज के वात्सल्य भोज के पुण्यार्जक अनिल कुमार संजय कुमार जैन मोहबा बाजार रहे। आज के इस पुण्यशाली अवसर पर दिगंबर जैन समाज के सभी मंदिरों के प्रमुखों के साथ धर्म प्रेमी बंधु एवं आदिश्वर महिला मंडल, डी डी नगर मंदिर रायपुर के सदस्य विधान में सपरिवार शामिल होकर धर्म लेकर पुण्यार्जन प्राप्त किया।