Special Story

सुशासन तिहार का असर: आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, परिवहन विभाग ने विकास मिश्रा को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

सुशासन तिहार का असर: आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, परिवहन विभाग ने विकास मिश्रा को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सभी जिलों में…

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

एक्जिट पोल से विकास उपाध्याय नहीं सहमत, कहा- यह भ्रामक प्रचार का एक तरीका, हम नहीं करते यकीन…

रायपुर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद शनिवार शाम को आए तमाम एक्जिट पोल में देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनते बताई जा रही है. इस पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि एग्जिट पोल एक तरीके का भ्रामक प्रचार है. हम एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते. परिणाम को लेकर किसी भी एग्जिट पोल पर बात करना सही नहीं है. 

सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए जिला कांग्रेस भवन में आयोजित कांग्रेस के प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंचे रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय से मीडिया ने चर्चा की. एक्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि 10 साल से भाजपा सत्ता में है, लोगों का विश्वास उठ गया है. राहुल गांधी पदयात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंचे. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने मेहनत के साथ काम किया है. महंगाई-बेरोजगारी के साथ अन्य मुद्दों को लेकर जनता परेशान है.

उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी बीजेपी से ज्यादा सीट लाने का दावा करते हुए कहा कि चुनाव से पहले 5 गारंटी को लेकर हम जनता के बीच हैं. कांग्रेस पार्टी ने समस्याओं की लड़ाई लड़ी है. संघर्ष का परिणाम जरूर मिलेगा. एग्जिट पोल पर हम विश्वास नहीं करते हैं. सांच को आंच क्या. भाजपा अपने प्रोपेगेंडा पर सफल नहीं होगी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मजबूती से कार्य किया है. निश्चित रूप से चुनाव परिणाम मेहनत के मुताबिक आएंगे.

वहीं मतगणना को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से तैयार है. मतदान की गणना कैसे होगी, किस तरीके से भाग लिया जाएगा, साथ ही साथ चौकन्ना होकर किस तरीके से काम किया जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस बैठक कर रही है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ होने वाली बैठक को लेकर कहा कि कांग्रेस के तमाम प्रत्याशी आज अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जूम मीटिंग में जुड़ेंगे. बातचीत के साथ सुझाव भी दिए जाएंगे.

बृजमोहन के बधाई पोस्टर पर कही यह बात

कार्यकर्ताओं द्वारा बृजमोहन अग्रवाल के अग्रिम बधाई के पोस्टर लगाए जाने पर विकास उपाध्याय ने कहा कि मतदाताओं ने वोट दे दिया, वह मशीन में बंद है. बृजमोहन अग्रवाल अपने आप को भगवान समझते हैं. उनके समर्थक उन्हें भगवान मानते हैं. परिणाम भगवान जानता है इंसान नहीं.