लोन जमा करवाने के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी, फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
बिलासपुर- ग्रामीण महिलाओं के साथ ठगी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक महिलाओं के लोन जमा करने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी ने धोखे से 14 महिलाओं के अंगूठे के निशान लेकर उनसे करीब ढाई लाख रुपये की ठगी की है. आरोपी युवक भारत फाइनेंस कंपनी कोटा में काम करता था. यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, कोटा के भारत फाइनेंस में काम करने वाले हीरालाल साहू ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके ब्रांच का कर्मचारी रूपेश चंद्रा बैंक के 14 क्लाइंट के करीब 2,60,723 रुपये लोन और फाइनेंस के रकम को धोखाधड़ी कर लेकर भाग गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रूपेश उर्फ पंकज चंद्रा लोरमी बस स्टैंड के आसपास है. जिस पर पुलिस टीम मौके पर भेज कर घेराबंदी कर आरोपी पंकज चंद्रा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने बताया कि भारत फाइनेंस में अशिक्षित महिलाओं के अंगूठा लगवा कर लोन के पैसे को लेकर जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी कर रकम को अपने घर निर्माण में खर्च करने की बात स्वीकार की. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.