Special Story

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल

ShivMay 18, 20251 min read

रायपुर।     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सुशासन तिहार 2025 के…

May 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ड्यूटी से नदारद रहे डॉक्टर सहित 7 कर्मचारी, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई…

बिलासपुर-    छत्तीसगढ़ की न्यायधानी के एक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और 7 कर्मचारीयों पर कार्रवाई की गई है. बिलासपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र से आय दिन डॉक्टर और कर्मचारी नदारद रहते हैं, जिसे लेकर उन्हें शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

वहीं अब कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस का सही जवाब नहीं मिलने पर डॉक्टर सहित 7 कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बता दें, स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और कर्मचारियों के नदारद रहने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समय रहते बीमारों को इलाज मिलना ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्देश्य है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही करने से ऐसा नहीं होता. इसलिए इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है.

कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नदारद रहने के लिए एक चिकित्सक और 7 कर्मचारियों के एक दिन की सैलरी काटने की कार्रवाई की है. इसके साथ ही उन्हें समय पर अस्पताल पहुंच कर मरीजों का इलाज करने की चेतावनी भी दी गई.