बलौदाबाजार हिंसा मामले में NSUI विधानसभा अध्यक्ष समेत 7 गिरफ्तार
बलौदाबाजार- बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने NSUI के विधानसभा अध्यक्ष समेत 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 जून को आगजनी के दौरान NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा तोड़फोड़ करते हुए, मोबाइल लूटकर हो गया था फरार।
पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया है। वीडियो, फोटो, CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्रकरण में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में अब तक 13 अलग-अलग FIR दर्ज की गई है। अब तक कुल 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार को बलौदाबाजार कलेक्टर ने बताया था कि घटना में लगभग 240 निजी और सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिनमें पूरी तरह जले 31 निजी और 4 सरकारी चार पहिया वाहन शामिल हैं। कलेक्टर ने जानकारी दी थी कि आगजनी की घटना में अब तक के आकलन में करीब 12 करोड़ के नुकसान का अनुमान है।
SP विजय अग्रवाल ने बताया था कि घटना की सभी पहलुओं को समझने के लिए हर तरह से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम पैनी नजर बनाए हुए हैं। पोस्ट के सोर्स तक पहुंचा जा रहा है और एकाउंट ब्लॉक भी किए जा रहे हैं।