Special Story

नवा रायपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला फार्मास्युटिकल पार्क, एनआरडीए ने दी 142 एकड़ जमीन

नवा रायपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला फार्मास्युटिकल पार्क, एनआरडीए ने दी 142 एकड़ जमीन

ShivDec 28, 20243 min read

रायपुर।     छत्तीसगढ़ में सेंट्रल इंडिया का नया फार्मास्युटिकल हब…

December 28, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

गंगरेल बांध में 500 योग साधकों ने मनाया महिला योग शक्ति दिवस, योग और मनोरंजन का हुआ समावेश

रायपुर।  भारतीय योग संस्थान, रायपुर और धमतरी के योग साधकों ने आज गंगरेल बांध में लगभग 500 योग साधकों के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ महिला योग शक्ति दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राणायाम, ध्यान और आसान से हुई, जिसका नेतृत्व राजेश अग्रवाल, मुकेश सोनी, वंदना आहूजा और राजेश डागा ने किया. योग आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जयंती, लता और सविता द्वारा किया गया।

मंच संचालन अनीता जोशी, सुदेशना मैने ने किया कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका जयंती साहू ने दीप प्रज्वलन कर अपना उत्कृष्ट और प्रेरणादाई उद्बोधन दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुदेशना ने दशावतार पर योग के साथ सुंदर प्रदर्शन एवं नीलम की ग्रुप, पिंकी के ग्रुप, किरण के ग्रुप द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा स्थल भ्रमण का आनंद के साथ रिया फतनानी, सपना की टीम ने विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम से बच्चों का मन मोह लिया.

केआर साहू के हंसी के अभ्यास ने सभी में जोश भर दिया.सुदेशना मैम के द्वारा नियमित योग करने तथा न करने वालों में अंतर की जानकारी दी गई.

कार्यक्रम के अंत में प्रेरणादायक योग नृत्य शिव साईं हनुमान मंदिर केंद्र तथा ऑक्सिजोन केंद्र के साधकों ने सभी में ऊर्जा का संचार कर दिया. अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना खत्री,राजेश अग्रवाल, हेमंत, कंवलजीत, लता चौधरी, नीलम नवलानी, किरण प्रसाद, पीतांबर मिश्रा, रेखाप्रकाश बजाज, प्रभात फेरी ग्रुप देवेंद्र नगर, स्वर्ण भूमि योग केंद्र ग्रुप ममता, गीता, अनिता, सपना शादिजा, सोनिया, जया केआर साहू और फोटोग्राफी टीम में मितेश,लोकेश,संदीप हर्षपाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.