Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » 5 मौत : कांग्रेस जांच दल ने कोंटा के इकताल गांव का किया दौरा, ग्रामीणों ने दिया घटना संबंधित ब्यौरा

5 मौत : कांग्रेस जांच दल ने कोंटा के इकताल गांव का किया दौरा, ग्रामीणों ने दिया घटना संबंधित ब्यौरा

सुकमा।   जिले के इतकल गांव में जादू टोना के शव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले की जांच करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जांच टीम इतकल गांव पहुंची है. इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस की जांच टीम को घटना की पूरी जानकारी दी.

जांच टीम में लखेश्वर बघेल संयोजक व पांच सदस्य कोंटा विधायक कवासी लखमा , पूर्व विधायक रेखचंद जैन, प्रदेश सचिव दुर्गेश राय, सुकमा जिला कांग्रेस अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल शामिल हैं. मामले की जांच करने आए लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार हर मामले में फेल है. जादू टोना के नाम पर हत्या हुई थी तो सरकार जागरूकता क्यों नहीं फैला रही है.

उठ रहे सवाल – 6 बार के विधायक लखमा नहीं ला पाए जागरूकता

विधायक कवासी लखमा ने कहा कि ये विष्णु देव की सरकार और उनकी सरकार के गृहमंत्री पूरी तरह से निष्क्रिय है. पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. सुशासन की बात करती है, लेकिन 9 महीनो में कई घटनाएं घट चुकी है. जांच दल जांच पूरी कर प्रदेश कार्यालय में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं लोग सवाल भी उठा रहे कि विधायक कवासी लखमा कोंटा से 6 बार के विधायक हैं फिर भी अपने इलाके में जागरूकता नहीं ला पाए.

जानिए पूरा घटनाक्रम

बता दें कि सुकमा जिले के काेंटा क्षेत्र के इतकल गांव में 15 सितंबर को जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुटी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60 वर्ष), मौसम बुच्चा (34 वर्ष), मौसम बिरी, करका लच्छी (43 वर्ष) और मौसम अरजो (32) के रूप में हुई है. सभी मृतक ग्राम इतकल के निवासी थे. वहीं मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सवलम राजेश (21 वर्ष), सवलम हिडमा, कारम सत्यम (35 वर्ष), कुंजाम मुकेश (28 वर्ष), और पोड़ियाम एंका शामिल है. सभी गिरफ्तार आरोपी इतकल गांव के निवासी है.