Special Story

रायपुर में डॉ. संजना खेमका द्वारा सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस कैंप का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरूक

रायपुर में डॉ. संजना खेमका द्वारा सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस कैंप का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरूक

ShivFeb 25, 20251 min read

रायपुर। श्री नारायणा हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. संजना खेमका द्वारा…

सड़क हादसा: हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर…

सड़क हादसा: हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर…

ShivFeb 25, 20251 min read

बालोद।  बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के भरदाकला गांव…

February 25, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मेंटेनेंस के नाम पर 30 करोड़ जारी लेकिन समस्या जस की तस, EECL के स्टेट हेड को कमिश्नर ने सड़क में घुमाया, 3 दिन का दिया अल्टीमेटम

बिलासपुर।  निगम कमिश्नर के फरमान पर शहर पहुंचें ईईएसएल के स्टेट हेड को निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अपने साथ घुमाकर स्ट्रीट लाइट की स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान बीच-बीच में बंद लाइट और कम रोशनी आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निगम कमिश्नर ने ईईएसएल के अधिकारी को व्यवस्था में जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए है. इससे पहले दोपहर में रायपुर से आए ईईएसएल के अधिकारियों के साथ निगम कमिश्नर कुमार ने मीटिंग करके मेंटेनेंस कार्य की समीक्षा की, खामियों को शीघ्र सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए.

वर्तमान में स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस के लिए ईईएसएल की 6 टीमें कार्यरत है,जिसे बढ़ाकर 10 टीम करने और इनमें से दो टीमों को विशेष रूप से सुबह 6 बजे से जांच और मेंटेनेंस के लिए तैनात करने के निर्देश दिए है. इसके अलावा ईईएसएल की टीम को शिफ्ट के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए है ताकि समय रहते सुधार किया जा सकें. टीम बढ़ाने और नई व्यवस्था के तहत काम करने ईईएसएल को 14 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है.

स्ट्रीट लाइट के सुचारू संचालन के लिए निगम कमिश्नर अमित कुमार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है,जिसके तहत शनिवार की शाम को निगम कमिश्नर ने स्ट्रीट लाइट का रखरखाव करने वाली ईईएसएल और निगम की टीम के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया था. इस दौरान ईईएसएल के स्टेट हेड को तलब किया गया था. निगम कमिश्नर कुमार के फरमान के बाद शहर पहुंचे स्टेट हेड राकेश साहू और अन्य अधिकारियों के साथ निगम कमिश्नर अमित कुमार ने विकास भवन में कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान निगम कमिश्नर ने ईईएसएल के अघिकारियों को साफ शब्दों में कहा की शहर की सड़कों में अंधेरा नहीं दिखना चाहिए,मेंटेनेंस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी सड़कों में लाइट निर्बाध रूप से जलते रहना चाहिए,जहां रोशनी कम है वहां लाइट को भी बदलें.

इसके बाद देर शाम ईईएसएल के स्टेट हेड और उनकी टीम को निगम कमिश्नर ने अपने साथ घुमाकर स्ट्रीट लाइटों को दिखाया. मुंगेला नाका, उस्लापुर मार्ग,गौरव पथ,व्यापार विहार रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, पुराना बस स्टैंड, टैगोर मार्ग, पुराना हाईकोर्ट, तोरवा छठघाट, राजकिशोर नगर और सीपत रोड का भ्रमण कर निगम कमिश्नर और ईईएसएल के अधिकारियों ने जायजा लिया.

ईईएसएल को किया गया भुगतान

मटेरियल,पार्टस समेत अन्य समस्याओं के लिए कमी को दूर करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस करने वाली कंपनी ईईएसएल को 30 करोड़ पांच लाख का भुगतान भी किया है. निगम कमिश्नर अमित कुमार द्वारा विभाग को कमी को दूर करने के लिए लिखें गए पत्र के बाद हुए भुगतान से पार्ट्स समेत अन्य समस्याएं दूर होगी और मेंटेनेंस कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा