Special Story

छत्तीसगढ़ को राज्य बनाकर अटल बिहारी बाजपेयी ने दिलाई नई पहचान – अरुण साव

छत्तीसगढ़ को राज्य बनाकर अटल बिहारी बाजपेयी ने दिलाई नई पहचान – अरुण साव

ShivDec 25, 20242 min read

रायपुर।     देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी…

CWC की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने भूपेश बघेल कर्नाटक रवाना

CWC की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने भूपेश बघेल कर्नाटक रवाना

ShivDec 25, 20243 min read

रायपुर।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक के बेलगावी के लिए…

December 25, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

विद्युत कंपनी, अंतर्क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रायपुर सेंट्रल बने विजेता, कोरबा पश्चिम को 3-1 से हराया

पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024, राजनांदगाँव में हुआ संपन्न

राजनांदगांव।     केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र द्वारा दिनांक 11 से 13 दिसंबर 2024 तक स्टेट स्कूल स्थित व्हालीबॉल मैदान में आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता 2024 का समापन हो गया, जिसमें रायपुर सेंट्रल क्षेत्र एवं कोरबा पश्चिम क्षेत्र के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें रायपुर सेंट्रल ने कोरबा पश्चिम को 3-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा, पहला सेट रायपुर सेंट्रल 25-16 से एकतरफा अंदाज में जीत गई। इसके पश्चात रायपुर सेंट्रल आक्रामक खेल दिखाते हुए दूसरा सेट भी 25-20 से जीत गई। तीसरे सेट में कोरबा पश्चिम की टीम ने वापसी करते हुए 25-20 से जीता। चौथे सेट में रायपुर सेंट्रल की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 25-23 से सेट जीतकर खिताब पर कब्जा किया। इस टूर्नामेन्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रायपुर सेंट्रल से नीरज वर्मा को बेस्ट प्लेयर का प्राइज़ दिया गया।

क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता रायपुर सेन्ट्रल की टीम को शील्ड एवं उपविजेता रही कोरबा वेस्ट की टीम को रनर शील्ड प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता शिरीष सेलट द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता श्री सेलट ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने तीन दिनों तक खेल नर्सरी में उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 20 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय विद्युत मंडल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।

अखिल भारतीय विद्युत व्हालीबॉल प्रतियोगिता (राष्ट्रीय स्तर) हेतु चयनित खिलाड़ी –

अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर्विद्युत मण्डलीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता हेतु प्रतियोगिता में किये गये प्रदर्शन के आधार पर निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया गया है-

1. रायपुर सेंट्रल से नीरज वर्मा
2. राजेश शर्मा
3.  इन्द्रमणि पटेल एवं
4. डी.के. देवांगन,
5. ⁠कोरबा पश्चिम संतोष पैंकरा
6. विनय कर
7. अतुल राय
8. शांतनु द्विवेदी एवं
9. प्रदेश कुमार
10. ⁠कोरबा पूर्व से कृष्णपाल सिंह कंवर
11. गजानंद नेताम एवं
12. अनिल कुमार
13. ⁠राजनांदगांव से अभिषेक नायडू
14. आशीष कच्छवाहा
15. युवराज वर्मा
16. ⁠रायपुर रीजन से खेलन सिंह यादव एवं
17. जावेद खान
18. ⁠मड़वा से सतीश चौधरी
19. ⁠दुर्ग से रवि चन्द्राकर
20. ⁠बिलासपुर से रमेश खमरिया का चयन किया गया है।

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जनरेशन कंपनी ने रायपुर सेंट्रल के सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दिए एवं चयनित सभी खिलाड़ियों को पॉवर कंपनी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आह्वान किए।