मुठभेड़ में खूंखार नक्सली समेत 27 माओवादी ढेर : ऐतिहासिक सफलता पर पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और सीएम साय ने की सुरक्षा बलों की सराहना, कहा – हमारी सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

रायपुर। बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा से लगे नारायणपुर जिले के जंगलों में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को ढेर किया है. मौके से सभी नक्सलियों के शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं. इस बड़ी सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना की है.
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है. हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में सुरक्षा बलों ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल हैं.
शाह ने आगे लिखा है कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे बलों ने एक महासचिव स्तर के नेता को मार गिराया है. मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूं. उन्होंने कहा कि यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद : सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी ट्वीट कर इस ऐतिहासिक सफलता के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है. सीएम साय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षा बल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. नारायणपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी यूनिट द्वारा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा किया जा रहा है. इसका परिणाम है कि अब तक 27 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें कुख्यात नक्सल लीडर नंबाला केशव राव और अलियास बसवराजू के खात्मे की भी पुष्टि हुई है.
घायल जवानों के त्वरित इलाज के निर्देश
सीएम साय ने कहा, जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी वीरता को नमन करता हूं. उन्होंने कहा, ऑपरेशन के दौरान DRG के एक जवान के वीरगति को प्राप्त होने और कुछ जवानों के घायल होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. घायल जवानों के त्वरित इलाज के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
