Special Story

भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी

भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी

ShivMay 10, 20252 min read

रायपुर। भारतमाला परियोजना से जुड़े 48 करोड़ रुपये के घोटाले…

May 10, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

देशभर में 27 हवाई अड्डे बंद, दिल्ली एयरपोर्ट पर 138 उड़ानें रद्द

नई दिल्ली।  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को विभिन्न एयरलाइनों ने दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली 138 उड़ानें रद्द कर दी है। हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर देश के कई इलाकों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 5 से दोपहर 2 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली कुल 66 घरेलू और 63 आने वाली उड़ानों के साथ ही पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 4 आगमन उड़ानें रद्द कर दी गई।

एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों से सहयोग की अपील

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने एक्स पोस्ट कर लिखा है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। हालांकि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के समय पर असर पड़ सकता है। डीआईएएल ने यात्रियों को सुरक्षा चौकियों पर अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहने और सुचारू प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की भी अपील की है।