24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024: ग्राम देवता बूढ़ेश्वर महादेव की पूजा हुई सम्पन्न
रायपुर। बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर बुढ़ापारा, रायपुर में अखिल भारतीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता जो कि 27 दिसम्बर2024 से 31 दिसंबर 2024 के मध्य वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में आयोजित किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में 25 प्रान्तों से 800 खिलाड़ी तीरंदाजी और फुटबाल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस आयोजन के सफलता की मनोकामना के साथ ग्राम देव बुढ़ेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक किया गया इस आध्यत्मिक अवसर पर उमेश कच्छप, सपत्निक वैजयंती एवं डॉ विजय शांडिल्य सपत्निक डॉ भारती द्वारा ग्रामदेव बुढ़ा महादेव जी का रुद्राभिषेक व श्रृंगार किया गया ।
इस ग्राम देवता के पूजन में कृष्ण कुमार वैष्णव प्रांत हितरक्षा प्रमुख, माधवी ताई जोशी अखिल भारतीय प्रशिक्षण टोली सदस्य, ललिता मुर्मू जी अखिल भारतीय महिला सह प्रमुख, अमर बंसल, स्वागत समिति के सचिव व स्वामी आत्मानंद वार्ड, ललित चंद्राकर प्रांत कार्यकारणी सदस्य डॉ. आशुतोष शांडिल्य, वरदान कश्यप उपस्थित रहे।