Special Story

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख 90 हजार रुपये जब्त, ड्राइवर के पास नहीं मिले कैश से संबंधित दस्तावेज

जांजगीर-चांपा- जिले में वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख 90 हजार रुपये जब्त किया गया है. FST की टीम ने यह कार्रवाई की है. दरअसल, जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेऊभाटा में लोकसभा चुनाव को लेकर चेक पोस्ट बनाया गया है. इसमें FST की टीम लागतार आने-जाने वाले वाहनों की जांच में जुटी हुई है.

FST की टीम ने जांच के दौरान कार क्रमांक CG 11 BE 5457 में सवार होकर बिलासपुर जा रहे चंद्रपुर सक्ति जिले के रहने वाले नंदरलाला देवांगन को रोका. वाहन की चेकिंग करने पर उसके पास से 2 लाख 90 हजार रुपये मिले. इस पर नदंरलाल देवांगन से इस रकम के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन नदंरलाल ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद FST की टीम ने नदंरलाला देवांगन के विरुद्ध धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया और युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.