Special Story

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चे झुलसे, दो की हालत गंभीर

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चे झुलसे, दो की हालत गंभीर

ShivMay 13, 20251 min read

कोरबा।    छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बार फिर से…

आईपीएल की नई प्लानिंग की घोषणा, 17 मई से शुरू होगी लीग, 3 जून को फाइनल होगा

आईपीएल की नई प्लानिंग की घोषणा, 17 मई से शुरू होगी लीग, 3 जून को फाइनल होगा

ShivMay 12, 20252 min read

मुंबई।   भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के…

ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी देवर गिरफ्तार

ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी देवर गिरफ्तार

ShivMay 12, 20251 min read

दुर्ग।  ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले…

रायपुर के तालाबों को बचाने की मांग तेज, वेटलैंड समिति को भंग कर उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की मांग

रायपुर के तालाबों को बचाने की मांग तेज, वेटलैंड समिति को भंग कर उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की मांग

ShivMay 12, 20253 min read

रायपुर। रायपुर की जिला वेटलैंड संरक्षण समिति की निरंतर निष्क्रियता…

May 13, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अबतक 18 की मौत, मृतकों में बिहार के 9 और दिल्ली के 8 समेत हरियाणा का एक व्यक्ति, राष्ट्रपति ने जताया दुख, रेलवे की कमेटी करेगी जांच

नई दिल्ली।   नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में बिहार के 9 और दिल्ली के 8 समेत हरियाणा का एक व्यक्ति शामिल है। मामले की जांच के लिए रेलवे की हाईलेवल जांच टीम का गठन किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताया है।

हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर मौत पर संवेदना व्यक्त की। इसके 20 मिनट बाद ही LNJP ने 15 लोगों के मौत की पुष्टि की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। एनजेपी अस्पताल में 14 लोगों को भर्ती कराया गया है, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि इन लोगों को बेहोशी के हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

भगदड़ प्लेटफॉर्म्स पर नहीं, सीढ़ियों पर हुई

एक चश्मदीद जिसने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में अपनी मां को खो दिया, उसने कहा कि भगदड़ प्लेटफॉर्म्स पर उतरने वाली सीढ़ियों पर शुरू हुई, न कि प्लेटफार्म्स पर। चश्मदीद ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ छपरा जा रहा था। हम सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे और हमारे सामने का प्लेटफॉर्म सामान्य दिख रहा था। किसी भी तरह की अव्यवस्था का कोई संकेत नहीं था।अचानक सीढि़यों पर भीड़ उमड़ पड़ी और बड़ी संख्या में लोग नीचे उतरने लगे। मेरी मां और कई महिलाएं गिर गईं, जबकि अन्य लोग उन्हें रौंदते हुए गुजर गए। अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कई यात्री प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए बिना टिकट के प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए थे।

नई दिल्ली स्टेशन पर इस से बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे: पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर सवाल उठाते हुए कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना दुखद है। कुंभ के इतने बड़े आयोजन के चलते नई दिल्ली स्टेशन पर इस से बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे। एक दर्जन के लगभग लोगों के घायल होने की सूचना है। जैसे तैसे लोगों को पार्सल ठेले पर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उम्मीद है सब सुरक्षित अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच पाएं।