छठी कार्यक्रम में चिकन-मटन खाने से 15 लोग पड़े बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
![](https://apnisarkaar.com/wp-content/uploads/2025/02/Kondagaon-1.jpg)
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में छठी कार्यक्रम में खाना खाने के बाद 15 लोग बीमार पड़ गए. ग्रामीणों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम हंगवा में 11 फरवरी को तुलारा कोर्राम की बेटी के यहां छठी कायक्रम था. सामूहिक कार्यक्रम में चिकन, मटन परोसा गया था. अगले दिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को पेट दर्द और दस्त की शिकायत हुई. पहले 10 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में अन्य 5 लोगों को भी एडमिट किया गया. इनमें बच्चे भी शामिल है, एक ग्रामीण अंतूराम की हालत गंभीर बनी हुई है.
तबियत ज्यादा बिगड़ी तो किया जाएगा रेफर
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सी के ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में ग्रामीणों का उपचार जारी है. इसमें एक अंतू राम की हालत ज्यादा खराब है. उसे बल्ड चढ़ाया जा रहा है. सभी हमारी निगरानी में है, किसी की तबियत अगर ज्यादा खराब होती हैं तो जगदलपुर रायपुर रेफर कर सकते हैं.
सामूहिक भोज के बाद इन ग्रामीणों की बिगड़ी तबियत
- सविता
- तुमेश्वरी मांडवी
- दीपिका
- पंचू
- अनिल कुमार
- सविता मांडवी
- अन्तु कोर्राम
- राजनयी
- सारिका कोर्राम
- हर्षिता कोर्राम
- सुमति कोर्राम
- पूजा कोर्राम
- असमन कोर्राम
- सोनई कोर्राम
- असिका कोर्राम