12 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES - MARCH 09: Players of India lift the ICC Champions Trophy after winning the ICC Champions Trophy 2025 Final between India and New Zealand at Dubai International Stadium on March 09, 2025 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
दुबई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके बाद भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अहम पारियों की मदद से 48.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाते हुए दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
रोहित ने बतौर कप्तान 9 महीने के भीतर जीता दूसरा ICC खिताब
बता दें कि पिछले 9 महीने के भीतर बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। आज के मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) ने अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिशन और रचींन रविंद्र ने 1-1 विकेट, जबकि माइकल ब्रेसवेल और कप्तान मिशेल सेंटनर ने 2-2 विकेट झटके।
25 साल पुराना बदला हुआ पूरा
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड 25 साल पहले, सन 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने थे। उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी ओवर में 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं अब इस जीत के साथ भारत ने कीवी टीम से अपना 25 साल पुराना बदला पूरा कर लिया है।
न्यूजीलैंड भारत को दिया था 252 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों की शुरुआत अच्छी रही थी। विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। वरुण चक्रवर्ती ने यंग को आउट कर कीवियों को पहला झटका दिया। इसके बाद कुलदीप का कमाल देखने को मिला। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। ये दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए रीढ़ की हड्डी रहे हैं। इन दोनों के विकेट गिरते ही कीवी कमजोर पड़ गए।
जहां एक समय कीवी छह से ज्यादा के रन रेट से स्कोर कर रहे थे। 18 रन के अंदर शुरुआती तीन विकेट गंवाते ही रन रेट साढ़े चार के करीब आ गया। यंग 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रचिन ने 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। विलियम्सन 11 रन बना सके। इसके बाद डेरिल मिचेल ने टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स के साथ पारी संभालने की कोशिश की। मिचेल ने लाथम के साथ 33 रन की और फिलिप्स के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई। लाथम को जडेजा और फिलिप्स को वरुण ने पवेलियन भेजा। लाथम 14 रन और फिलिप्स 34 रन बना सके। इस बीच डेरिल मिचेल ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। वह 101 गेंद में तीन चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में ब्रेसवेल ने 40 गेंद पर 53 रन की आक्रामक बल्लेबाजी की। सैंटनर आठ रन बनाकर रन आउट हुए।
कुलदीप और वरुण ने झटके 2-2 विकेट
भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जडेजा को एक विकेट मिला। एक विकेट शमी ने लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।