Special Story

IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हुई लंबी चर्चा

IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हुई लंबी चर्चा

ShivApr 29, 20251 min read

रायपुर।   नवा रायपुर स्थित निजी होटल में IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो)…

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : उपमुख्यमंत्री अरूण साव

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : उपमुख्यमंत्री अरूण साव

ShivApr 29, 20253 min read

रायपुर।    उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज राजनांदगांव शहर के…

April 30, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई 10वीं बोर्ड परीक्षा, 3.23 लाख विद्यार्थी हैं पंजीकृत

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी विषय से हुई. इससे पहले शनिवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी हिंदी विषय से शुरू हुई थी. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 23 हजार 227 नियमित और 7 हजार 330 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 2 हजार 523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इन केंद्रों में बारहवीं और दसवीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा हो रही है. बारहवीं की तरह मंडल ने दसवीं की परीक्षाओं के लिए भी तैयारी पूर्ण कर ली है. उड़नदस्ते की टीम सहित निरीक्षण कार्य को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं.

सुबह 9:15 बजे से 12:15 बजे तक होगी परीक्षा

परीक्षा का समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस बार 12वीं की तुलना में 10वीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. दसवीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएंगी.

बता दें कि परीक्षा के साथ-साथ माशिम ने मूल्यांकन की तैयारी भी पूरी कर ली है. परीक्षा प्रारंभ होने के पखवाड़े भर बाद 15 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

उत्तर पुस्तिकाएं दो बार भेजी जाएंगी 

परीक्षा केंद्रों से मूल्यांकन केंद्र तक उत्तरपुस्तिकाएं दो चरणों में भेजी जाएंगी. एक मार्च से 14 मार्च तक हुई परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं प्रथ्म चरण में भेजी जाएंगी. इनका मूल्यांकन 15 मार्च से से शुरू कर दिया जाएगा. 15 मार्च से अंतिम तिथि तक हुई परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं दूसरे चरण में भेजी जाएंगी. इनका मूल्यांकन बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अर्थात मार्च अंत से जांची जाएंगी. जानकारी के अनुसार माशिम ने 15 अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है. नतीजे मई के पहले हफ्ते में संभावित आ सकते है.