Special Story

युवा शक्ति राष्ट्र विकास को देगी नई दिशा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

युवा शक्ति राष्ट्र विकास को देगी नई दिशा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 8, 20254 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मथुरा में सपरिवार किया माँ यमुना का पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मथुरा में सपरिवार किया माँ यमुना का पूजन

ShivJan 8, 20252 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को उत्तरप्रदेश की…

छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मोहला-मानपुर के युवक ने जीता सिल्वर मेडल, 300 बॉडी बिल्डरों ने लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मोहला-मानपुर के युवक ने जीता सिल्वर मेडल, 300 बॉडी बिल्डरों ने लिया हिस्सा

ShivJan 8, 20252 min read

मोहला-मानपुर। नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर जिले में जिला मुख्यालय निवासी युवक अजय…

January 9, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

1008 श्री वासुपुज्य जिनालय के निर्वाचित सदस्यो का शपथ विधि समारोह सम्पन्न

रायपुर।      श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर डी.डी. नगर में दिनांक 19 मई रविवार को दोपहर 3 बजे मंदिर के हाल में मंदिर समिति 2024 के नवनिर्वाचित सदस्यो ने सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर के समक्ष शपथ विधि समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। वर्तमान अध्यक्ष नरेश सिंघई ने बताया की सकल जैन समाज के सदस्य उपस्थित होकर मूलनायक श्री वासुपुज्य भगवान की विशाल प्रतिमा का दर्शन करने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात मंगलाचरण से की गई ममता मनोज की मधुर ध्वनि से मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देव कुमार जैन द्वारा की गई तथा विशेष अतिथि के रूप में यशवंत जैन अध्यक्ष आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड रायपुर एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। साथ ही विशेष अतिथि राजेश जैन अध्यक्ष टैगोर नगर मंदिर व कार्यकारिणी सदस्यगण,एवं अतुल जैन, अशोक जैन, पवन सेठी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी उपस्थित विशेष अतिथि द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यो को अपना मंगल आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई। श्री वासुपुज्य दिगंबर जैन सेवा समिति के कार्यकारिणी द्वारा जिनप्रतिमाओ को साक्षी मानकर शपथ ली और कहा कि मंदिर जी निर्माण से लेकर अभी तक सभी कार्य सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न हुए है। जिसके राजधानी रायपुर डी.डी. नगर के आस पास क्षेत्र जैन धर्म की धर्म प्रभावना अच्छी बनी हुई है। वर्तमान कार्यकारिणी और व्यवस्थित एवं बेहतर ढंग कार्य करेगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग धर्म को ओर अग्रसर होकर पुण्य लाभ ले सकेंगे। नव अध्यक्ष एवं उनके सदस्यों द्वारा पूर्ण निष्ठा से समाज और जन हित में मंदिर की ओर से कार्य करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में पुरानी कार्यकारिणी के सदस्य गण भी उपस्थित थे जिनका सम्मान वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किया गया पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यो द्वारा नवीन कार्यकारणी को भरपूर सहयोग देने की बात उपस्थित सभी के समझ रखी। वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा सभी सकल जैन समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार भी प्रकट किया।

आज के शपथ विधि समारोह में वर्तमान कार्यकारिण के नवनिर्वाचित सदस्य अध्यक्ष सिंघई नरेश जैन, उपाध्यक्ष – रमेश जैन,अनिल कला, डॉ विशाल जैन सचिव, सिंघई विकास जैन कोषाध्यक्ष सिंघई राजेश जैन सह सचिव- दीपक जैन, मनोज जैन,कार्यकारिणी सदस्य-बाहुबली जैन, महेंद्र जैन, शशांक जैन उपस्थित थे।